एचएमडी सिरिंज उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए 500 लोगों को भर्ती करेगी

एचएमडी सिरिंज उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए 500 लोगों को भर्ती करेगी

  •  
  • Publish Date - May 1, 2021 / 03:47 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:27 PM IST

नयी दिल्ली, एक मई (भाषा) हिंदुस्तान सिरिंज एंड मेडिकल डिवाइसेस लिमिटेड (एचएमडी) ने शनिवार को कहा कि वह कोविड-19 महामारी के खिलाफ टीकाकरण अभियान में मदद करने के लिए भारी श्रमबल की कमी को दूर करने तथा ‘आटो डिसेबल्ड सिरिंज’ की अपनी उत्पादन क्षमता जून 2021 तक बढ़ाकर 100 करोड़ प्रतिवर्ष करने के लिए 500 लोगों की भर्ती करेगी।

एचएमडी ने एक बयान में कहा कि श्रम शक्ति की कमी ने कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान संगठन और उत्पादन को प्रभावित किया है, और श्रमिक बल उत्तर प्रदेश में चल रहे पंचायत चुनाव, कटाई और शादी के मौसम की वजह से छुट्टी पर हैं।

एचएमडी के एमडी राजीव नाथ ने कहा, ‘‘हमारे पास मौजूदा समय में श्रमबल की भारी कमी है। 100 करोड़ सिरिंज क्षमता पाने के हमारे लक्ष्य तक पहुंचने के लिए, टीम को मजबूत करने और 3,200 लोगों को रोजगार देने की आवश्यकता है, लेकिन वर्तमान में 2,700 कर्मचारी हैं। इस साल जून तक सिरिंज का उत्पादन 100 करोड़ इकाई करने के हमारे लक्ष्य को पाने के लिए हमारे पास 500 लोग कम हैं।

कंपनी ने कहा कि एचएमडी, डिस्पोजेबल सिरिंज का एक प्रमुख विनिर्माता है और कोविड टीकाकरण के काम में डब्ल्यूएचओ, ब्राजील और जापान की कोवैक्स सुविधा के लिए बेहद आवश्यक सिरिंज का एक प्रमुख अंतरराष्ट्रीय आपूर्तिकर्ता है।

कंपनी ने कहा कि भारत सरकार से प्राप्त 44.25 करोड़ सिरिंज के आर्डर में से, कंपनी ने अप्रैल के अंत तक 0.5 मिली एडी सिरिंज की 21.75 करोड़ इकाई की आपूर्ति की है और शेष सिरिंज की आपूर्ति सितंबर तक की जाएगी।

नाथ ने कहा कि कंपनी ने भारत के लिए दो-तिहाई से अधिक क्षमता आरक्षित कर दी है और कई विदेशी नए संभावित खरीदारों के आर्डर को अस्वीकार कर दिया है।

भाषा राजेश राजेश पाण्डेय

पाण्डेय