हडको की डिबेंचर जारी कर 3,000 करोड़ रुपये तक जुटाने की योजना

हडको की डिबेंचर जारी कर 3,000 करोड़ रुपये तक जुटाने की योजना

  •  
  • Publish Date - July 17, 2025 / 10:23 PM IST,
    Updated On - July 17, 2025 / 10:23 PM IST

नयी दिल्ली, 17 जुलाई (भाषा) हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (हडको) ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसकी गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करके 3,000 करोड़ रुपये तक जुटाने की योजना है।

हडको ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि ‘बॉन्ड आवंटन समिति’ ने कुल 3,000 करोड़ रुपये तक के डिबेंचर जुटाने को मंजूरी दे दी है।

हडको आवास और शहरी बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के वित्तपोषण के क्षेत्र में काम करती है।

भाषा अनुराग अजय

अजय