हुंदै मोटर इंडिया दिसंबर तिमाही में तालेगांव संयंत्र शुरू करने की तैयारी में जुटी

हुंदै मोटर इंडिया दिसंबर तिमाही में तालेगांव संयंत्र शुरू करने की तैयारी में जुटी

  •  
  • Publish Date - May 6, 2025 / 07:39 PM IST,
    Updated On - May 6, 2025 / 07:39 PM IST

नयी दिल्ली, छह मई (भाषा) हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड ने मंगलवार को कहा कि वह इस कैलेंडर साल की चौथी तिमाही में महाराष्ट्र के तालेगांव में स्थित अपने विनिर्माण संयंत्र का परिचालन शुरू करने की तैयारी कर रही है।

हुंदै मोटर इंडिया ने तालेगांव संयंत्र का अधिग्रहण वर्ष 2023 में अमेरिकी कंपनी जनरल मोटर्स से किया था।

हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) ने मंगलवार को अपने 29वें स्थापना दिवस के अवसर पर यह घोषणा की। कंपनी ने छह मई, 1996 को स्थापना के बाद से अबतक कुल 1.27 करोड़ वाहनों की बिक्री है।

कंपनी ने कहा कि उसने हाल ही में अपने चेन्नई विनिर्माण संयंत्र के पुनरुद्धार और आधुनिकीकरण के लिए भी 1,500 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं।

एचएमआईएल के प्रबंध निदेशक उन्सू किम ने कहा, ‘‘भारत को वैश्विक विनिर्माण और वाणिज्य के केंद्र में रखते हुए हुंदै ने 29 साल पहले अपनी यात्रा शुरू की थी। कंपनी समाज में सार्थक योगदान करते हुए उत्पादों और सेवाओं में परिवर्तन को आगे बढ़ाती रहेगी।’’

एचएमआईएल ने कहा कि वह साल 2025 की चौथी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में महाराष्ट्र के तालेगांव में अपनी नई विनिर्माण इकाई में परिचालन शुरू करने के लिए तैयार है। तालेगांव संयंत्र की मौजूदा वार्षिक उत्पादन क्षमता 1.3 लाख इकाई है।

कंपनी ने 2023 में महाराष्ट्र में जनरल मोटर्स इंडिया के तालेगांव संयंत्र से संबंधित चिह्नित परिसंपत्तियों के अधिग्रहण और उन्हें सौंपने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे और यह अधिग्रहण पिछले साल जनवरी में पूरा हुआ था।

एचएमआईएल ने 29 वर्षों के सफर में भारत में छह अरब डॉलर का निवेश किया है। इसने 150 से अधिक देशों को भारत में निर्मित 37 लाख से अधिक इकाइयों का निर्यात भी किया है।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय