नयी दिल्ली, 14 अक्टूबर (भाषा) आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी ने मंगलवार को कहा कि 30 सितंबर, 2025 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 18 प्रतिशत बढ़कर 296 करोड़ रुपये हो गया।
कंपनी ने जुलाई-सितंबर 2024-25 में 251 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था।
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ ने शेयर बाजार को बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी शुद्ध प्रीमियम आय बढ़कर 11,843 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 10,754 करोड़ रुपये थी।
भाषा अजय
अजय