भारत, यूरोपीय मुक्त व्यापार संघ के बीच व्यापार समझौते पर बातचीत अग्रिम चरण में: अधिकारी

भारत, यूरोपीय मुक्त व्यापार संघ के बीच व्यापार समझौते पर बातचीत अग्रिम चरण में: अधिकारी

  •  
  • Publish Date - January 22, 2024 / 09:47 PM IST,
    Updated On - January 22, 2024 / 09:47 PM IST

नयी दिल्ली, 22 जनवरी (भाषा) भारत और चार देशों के समूह ईएफटीए के बीच मुक्त व्यापार समझौते पर बातचीत अग्रिम चरण में है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए कहा कि दोनों पक्षों के बीच प्रमुख मुद्दों पर एक साझा समझ बन गई है।

यूरोपीय मुक्त व्यापार संघ (ईएफटीए) के सदस्य आइसलैंड, लिशटेंस्टीन, नॉर्वे और स्विट्जरलैंड हैं। ईएफटीए देश यूरोपीय संघ (ईयू) का हिस्सा नहीं हैं।

भारत और ईएफटीए के बीच आर्थिक संबंधों को बढ़ावा देने के लिए जनवरी 2008 से आधिकारिक तौर पर व्यापार और आर्थिक साझेदारी समझौते (टीईपीए) पर बातचीत जारी है।

अधिकारी ने कहा, ”व्यापक बातचीत के बाद, मंत्रिस्तरीय बैठक के दौरान प्रमुख मुद्दों पर एक साझा समझ बना ली गई है। अब इन्हें एक ठोस आकार देने पर काम चल रहा है।”

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने हाल में मुंबई में स्विट्जरलैंड के फेडरल काउंसलर गाइ पार्मेलिन के साथ बैठक की थी।

पार्मेलिन ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा है कि अधिकारी अंतिम ब्यौरा तैयार करने के लिए 24 घंटे काम कर रहे हैं, ताकि इस पर जल्द से जल्द हस्ताक्षर किया जा सके।

दोनों देशों के बीच आखिरी दौर की वार्ता 13 जनवरी को यहां संपन्न हुई थी।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण