नयी दिल्ली, छह जनवरी (भाषा) भारत और यूरोपीय संघ प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर अपने मतभेद दूर करने और बातचीत को जल्द पूरा करने के लिए आठ-नौ जनवरी को ब्रसेल्स में मंत्रिस्तरीय वार्ता करेंगे। मंगलवार को एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल दो-दिवसीय यात्रा के दौरान यूरोपीय संघ के व्यापार एवं आर्थिक सुरक्षा मामलों के आयुक्त मारोस सेफ्कोविच से बातचीत करेंगे।
वाणिज्य मंत्रालय ने कहा कि इस बातचीत का मुख्य उद्देश्य व्यापार वार्ता में लगे दलों को रणनीतिक मार्गदर्शन प्रदान करना, लंबित मुद्दों को हल करना और एक संतुलित एवं महत्वाकांक्षी समझौते को जल्द से जल्द पूरा करना है।
बयान के मुताबिक, ‘‘यह यात्रा भारत और यूरोपीय संघ के बीच बढ़ते राजनयिक और तकनीकी संबंधों को रेखांकित करता है। यह भारत-यूरोपीय संघ एफटीए को अंतिम रूप देने की दिशा में एक निर्णायक कदम का संकेत है।’’
मंत्रालय ने कहा कि दोनों पक्षों के प्रस्तावित समझौते के प्रमुख क्षेत्रों पर विस्तृत विचार-विमर्श करने की उम्मीद है। इसका उद्देश्य मतभेदों को कम करना और लंबित मामलों पर स्पष्टता सुनिश्चित करना है।
भाषा रमण प्रेम
प्रेम