भारत ने वियतनाम से इस्पात आयात पर पांच साल के लिए डंपिंग रोधी शुल्क लगाया

भारत ने वियतनाम से इस्पात आयात पर पांच साल के लिए डंपिंग रोधी शुल्क लगाया

  •  
  • Publish Date - November 13, 2025 / 06:18 PM IST,
    Updated On - November 13, 2025 / 06:18 PM IST

नयी दिल्ली, 13 नवंबर (भाषा) भारत ने वियतनाम से आयातित ‘हॉट रोल्ड फ्लैट स्टील’ उत्पादों पर पांच साल के लिए 121.55 डॉलर प्रति टन का डंपिंग रोधी शुल्क लगा दिया है।

इस कदम का उद्देश्य घरेलू विनिर्माताओं को सस्ते आयात से बचाना है।

वित्त मंत्रालय द्वारा बृहस्पतिवार को जारी अधिसूचना के अनुसार, व्यापार उपचार महानिदेशालय (डीजीटीआर) ने यह शुल्क लगाने की सिफारिश की थी।

इसमें कहा गया, ‘‘इस अधिसूचना के तहत लगाया गया डंपिंग-रोधी शुल्क इस अधिसूचना के प्रकाशन की तारीख से पांच वर्ष की अवधि के लिए प्रभावी रहेगा।’’

भाषा योगेश अजय

अजय