इंडियन ओवरसीज बैंक की शाखाओं, एटीएम का पता लगाने के लिए ‘लोकेट आईओबी’ पहल

इंडियन ओवरसीज बैंक की शाखाओं, एटीएम का पता लगाने के लिए ‘लोकेट आईओबी’ पहल

  •  
  • Publish Date - June 10, 2025 / 04:31 PM IST,
    Updated On - June 10, 2025 / 04:31 PM IST

चेन्नई, 10 जून (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन ओवरसीज बैंक ने ‘लोकेट आईओबी’ सुविधा शुरू करने की घोषणा की है। इससे ग्राहक बैंक की निकटतम शाखाओं और एटीएम का पता आसानी से लगा सकेंगे।

यह सुविधा बैंक ग्राहकों को आईओबी के पोर्टल (लोकेट डॉट जॉब डॉट इन) या बैंक की वेबसाइट पर ‘लोकेशन टूल’ तक सीधे पहुंचने की सुविधा प्रदान करती है।

चेन्नई मुख्यालय वाले इंडियन ओवरसीज बैंक (आईओबी) की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, ‘लोकेट आईओबी’ ग्राहकों को सभी आईओबी शाखाओं और एटीएम नेटवर्क के पते, दिशा-निर्देश, आईएफएससी कोड तक पहुंचने का एक सरल तरीका प्रदान करता है।

यह ग्राहकों को वेबसाइट से सीधे बैंक शाखा में फोन करने की सुविधा भी मुहैया कराता है।

भाषा निहारिका रमण

रमण