नयी दिल्ली, 11 अगस्त (भाषा) देश में औद्योगिक उत्पादन इस साल जून महीने में 3.7 प्रतिशत बढ़ा है।
राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) के शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) के आधार मापे जाने वाले औद्योगिक उत्पादन में पिछले साल इसी महीने में 12.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी।
विनिर्माण क्षेत्र का उत्पादन जून, 2023 में 3.1 प्रतिशत बढ़ा। खनन उत्पादन में 7.6 प्रतिशत, बिजली उत्पादन में 4.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई।
आंकड़ों के अनुसार, औद्योगिक उत्पादन सूचकांक में अप्रैल-जून के दौरान 4.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जो 2022 की इसी तिमाही में 12.9 प्रतिशत थी।
भाषा
रमण अजय
अजय