इन्फोसिस का पहली तिमाही का शुद्ध लाभ 11 प्रतिशत बढ़कर 5,945 करोड़ रुपये पर

इन्फोसिस का पहली तिमाही का शुद्ध लाभ 11 प्रतिशत बढ़कर 5,945 करोड़ रुपये पर

  •  
  • Publish Date - July 20, 2023 / 04:34 PM IST,
    Updated On - July 20, 2023 / 04:34 PM IST

बेंगलुरु, 20 जुलाई (भाषा) सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनी इन्फोसिस का चालू वित्त वर्ष की जून में समाप्त पहली तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 11 प्रतिशत बढ़कर 5,945 करोड़ रुपये रहा है। बहरहाल, आईटी सेवा कंपनी ने वृहद अनिश्चितताओं के बीच चालू वित्त वर्ष 2023-24 के लिए अपने राजस्व वृद्धि अनुमान को घटाकर एक से 3.5 प्रतिशत कर दिया है।

इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी ने 5,362 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

समीक्षाधीन तिमाही के दौरान कंपनी की आमदनी 10 प्रतिशत बढ़कर 37,933 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 34,470 करोड़ रुपये थी।

इन्फोसिस ने 2023-24 के पूरे वित्त वर्ष के लिए अपने राजस्व वृद्धि अनुमान को 4-7 प्रतिशत से घटाकर एक से 3.5 प्रतिशत कर दिया है।

भाषा अजय अजय निहारिका

निहारिका