आठ जुलाई से शुरू होगा अंतरराष्ट्रीय खिलौना मेला, 25 देशों के खरीदार भाग लेंगे

आठ जुलाई से शुरू होगा अंतरराष्ट्रीय खिलौना मेला, 25 देशों के खरीदार भाग लेंगे

  •  
  • Publish Date - June 19, 2023 / 01:46 PM IST,
    Updated On - June 19, 2023 / 01:46 PM IST

नयी दिल्ली, 19 जून (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी में आठ जुलाई से तीन दिवसीय खिलौना मेला शुरू होगा। इसमें कम से कम 25 देशों के लगभग 5,000 खरीदारों और उद्योग जगत की दिग्गज हस्तियों के भाग लेने की उम्मीद है। भारतीय खिलौना संघ ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उद्योग निकाय ने कहा कि वॉलमार्ट और लेगो सहित लगभग 20 वैश्विक सोर्सिंग कंपनियों के सीईओ भी मेले का दौरा करेंगे।

प्रगति मैदान में आयोजित होने वाले मेले में 250 से अधिक भारतीय ब्रांड अपने उत्पादों का प्रदर्शन करेंगे।

भारतीय खिलौना संघ के चेयरमैन मनु गुप्ता ने कहा कि यह आयोजन दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा खिलौना मेला है।

उन्होंने कहा, ”भारतीय खिलौना विनिर्माताओं के लिए यह वैश्विक खरीदारों को अपने उत्पादों और क्षमताओं को प्रदर्शित करने का एक शानदार अवसर है। इससे उन्हें नए ग्राहकों को जोड़ने, बाजार पहुंच का विस्तार करने और ब्रांड पहचान बढ़ाने में मदद मिलेगी।”

गुप्ता ने कहा कि मेले में वैश्विक कंपनियों से संबंध बनाने, साझेदारी करने एवं संयुक्त उद्यम कायम करने के अवसर भी मिलेंगे।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय