नयी दिल्ली, नौ जनवरी (भाषा) आईटीसी होटल लिमिटेड को इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्जिबिशन सेंटर लिमिटेड को द्वारका के यशोभूमि में एक पांच सितारा होटल विकसित करने के लिए पट्टे पर भूमि आवंटित की गई है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि लंबी अवधि के पट्टे पर आवंटित की गई यह भूमि, आधुनिक भोज सुविधाओं और विशिष्ट व्यंजनों की पेशकश के साथ एक प्रीमियम पांच सितारा होटल के विकास और संचालन के लिए है।
आईटीसी होटल लिमिटेड ने शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा कि लगभग 3,648 वर्ग मीटर में फैली यह जमीन 91 साल के लिए पट्टे पर दी गई है और इसके लिए कंपनी 326.50 करोड़ रुपये का भुगतान करेगी।
आईटीसी होटल के प्रबंध निदेशक अनिल चड्ढा ने कहा, “यशोभूमि एमआईसीई (सम्मेलन, प्रदर्शनियों और व्यापार मेलों) उद्योग के लिए एक बड़ा बदलाव है। यहां पहले ही कई बड़े व्यापार मेलों और सम्मेलन आयोजित हो चुके हैं। प्रस्तावित होटल के माध्यम से हम वैश्विक मेहमानों को बेहतरीन आतिथ्य सत्कार का अनुभव प्रदान करेंगे।’’
कंपनी ने कहा कि यह होटल यशोभूमि को सम्मेलनों, प्रदर्शनियों और प्रमुख आयोजनों के लिए एक अंतरराष्ट्रीय गंतव्य के रूप में और अधिक प्रतिष्ठित बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए तैयार है।
भाषा योगेश रमण
रमण