ITC Hotels Share Price: बंटवारे के बाद शेयर बाजार में ITC होटल्स को झटका, पहले ही दिन निवेशकों को उठाना पड़ा तगड़ा नुकसान

बंटवारे के बाद शेयर बाजार में ITC होटल्स को झटका, ITC Hotels suffers setback in the stock market after the split

ITC Hotels Share Price: बंटवारे के बाद शेयर बाजार में ITC होटल्स को झटका, पहले ही दिन निवेशकों को उठाना पड़ा तगड़ा नुकसान

ITC Hotels Share Price

Modified Date: January 29, 2025 / 01:37 pm IST
Published Date: January 29, 2025 1:37 pm IST

नई दिल्लीः ITC Hotels Share Price दैनिक उपभोग की वस्तुएं बनाने वाले (एफएमसीजी) समूह आईटीसी लिमिटेड से अलग किए गए होटल कारोबार आईटीसी होटल्स लिमिटेड के शेयर बुधवार को घरेलू बाजारों में सूचीबद्ध हुए। बीएसई पर शेयर 188 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ, जबकि एनएसई पर इसने कारोबार की शुरुआत 180 रुपये पर की। बाद में बीएसई पर यह पांच प्रतिशत की गिरावट के साथ 178.60 रुपये पर और एनएसई पर तीन प्रतिशत फिसलकर 172 रुपये पर आ गया। कंपनी का बाजार मूल्यांकन 39,126.02 करोड़ रुपये रहा। आईटीसी के होटल व्यवसाय का विभाजन एक जनवरी 2025 को प्रभावी हुआ। इसकी रिकॉर्ड तिथि छह जनवरी तय की गई। इस कदम से आईटीसी होटल्स मूल इकाई से अलग हो गई।

Read More : Gold-Silver Price Today 29 January 2025: सोने के दाम ने फिर बनाया नया रिकॉर्ड.. फीकी पड़ी चांदी की चमक, यहां देखें अपने शहरों का ताजा रेट 

30% नुकसान के साथ लिस्टिंग

ITC Hotels Share Price बता दें कि आईटीसी होटल्स के शेयरों ने अपनी पैरेंट कंपनी आईटीसी लिमिटेड से अलग होने के बाद आज बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में लिस्ट हो गया। आईटीसी होटल्स ने बीएसई पर डिस्कवर्ड प्राइस ₹270 के मुकाबले 30।37% डिस्काउंट के साथ ₹188 प्रति शेयर पर लिस्ट हुए। वहीं, एनएसई पर आईटीसी होटल्स के शेयर ₹180 प्रति शेयर पर लिस्ट हुए, जो कि डिस्कवर्ड प्राइस ₹260 प्रति शेयर से 30.77% की छूट पर है। लिस्टिंग के साथ ही इसमें 5% का लोअर सर्किट भी लग गया और यह शेयर बीएसई पर 178.60 रुपये के इंट्रा डे लो तक आ गया।

 ⁠

Read More : Mahakumbh 2025 News: महाकुंभ में मची भगदड़ से श्रद्धालुओं के निधन पर सीएम साय ने जताया दुख, स्थानीय प्रशासन से की ये अपील 

बता दें कि इसी साल अलग हुआ होटल बिजनेस जनवरी 2025 में FMCG और तंबाकू क्षेत्र की प्रमुख कंपनी ITC ने अपने होटल कारोबार को अलग करके ITC होटल्स का गठन किया। इस रणनीतिक कदम का उद्देश्य शेयरधारकों के लिए वैल्यू अनलॉक करना था। यह विभाजन 1:10 के अनुपात में किया गया, जिसका मतलब है कि ITC के 10 शेयर रखने वाले निवेशकों को ITC होटल्स का एक शेयर मिला।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।