ITI को रक्षा मंत्रालय से 7,796 करोड़ का ऑर्डर जल्द मिलने की उम्मीद

ITI को रक्षा मंत्रालय से 7,796 करोड़ का ऑर्डर जल्द मिलने की उम्मीद

  •  
  • Publish Date - September 10, 2020 / 06:38 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:49 PM IST

नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की प्रौद्योगिकी कंपनी आईटीआई लिमिटेड को रक्षा मंत्रालय से 7,796 करोड़ का दूरसंचार नेटवर्क के लिये ठेका जल्द मिलने की उम्मीद है। वर्ष 2017 में कंपनी को रक्षा मंत्रालय की ‘आर्मी स्टेटिक स्विच्ड कम्युनिकेशन नेटवर्क’ (एस्कॉन) चरण चार की निविदा में सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी चुना गया था।

पढ़ें- एम्स में तैयार होगा 100 बिस्तरों का आईसीयू, शहर के कोविड अस्पतालों के ICU में 90% बेड हैं फुल

शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने कहा कि आईटीआई लिमिटेड को 2017 में रक्षा मंत्रालय की एस्कॉन चरण चार परियोजना के लिए सबसे कम बोली लगाने वाला चुना गया था।

पढ़ें- ग्वालियर-चंबल दौरे के दूसरे दिन सीएम शिवराज देंगे कई सौगात, ऐसे रहेगा आज का शेड्यूल.. देखिए

10 सितंबर 2020 को एस्कॉन कार्य समूह के लिए रक्षा मंत्रालय (सेना) के एकीकृत मुख्यालय की ओर से कंपनी को पत्र मिला है जिसमें इस समझौते के लिए अनिवार्य मंजूरिया मिल जाने की जानकारी दी गयी है। कंपनी को अब इस समझौते पर जल्द हस्ताक्षर होने की उम्मीद है।’’

पढ़ें- मंडी समितियों के कर्मचारी अब होंगे मंडी बोर्ड के कर्मचारी, कर्मचारि…

कंपनी ने कहा है कि इस पूरे ठेके में विभिन्न स्थानों पर जरूरी समूची अवसंरचना के लिये जरूरी सिविल कार्य के साथ ही आप्टिकल फाइबर नेटवर्क शामिल है।