जयपुर हवाई अड्डे पर यात्रियों की संख्या 11 प्रतिशत बढ़ी

जयपुर हवाई अड्डे पर यात्रियों की संख्या 11 प्रतिशत बढ़ी

  •  
  • Publish Date - May 28, 2025 / 09:25 PM IST,
    Updated On - May 28, 2025 / 09:25 PM IST

जयपुर, 28 मई (भाषा) बीते वित्त वर्ष में जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर यात्रियों की संख्या में 11 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

इसके अनुसार, एक अप्रैल, 2024 से 31 मार्च, 2025 के बीच हवाई अड्डे पर कुल 61,55,511 यात्रियों की आवाजाही हुई, जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष में यह संख्या 5,544,845 रही थी।

अधिकारी ने कहा, ‘‘घरेलू और अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रा की बढ़ती मांग और पिछले तीन वर्षों में हवाई अड्डे पर नई सुविधाएं आने के कारण यात्रियों की संख्या बढ़ी है।’’

उन्होंने बताया कि अदाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड द्वारा प्रबंधित जयपुर हवाई अड्डा बेहतरीन सेवाएं प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है।

पिछले वित्त वर्ष में जयपुर में अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी आइफा पुरस्कार जैसे कई बड़े कार्यक्रम हुए जिससे यात्रा अवधि बढ़ी। 16 फरवरी, 2025 को हवाई अड्डे पर यात्रियों का आवागमन व विमान यातायात सबसे अधिक रहा। इस दिन 21,683 यात्रियों ने हवाई अड्डे की सेवाएं लीं।

उन्होंने कहा, ‘‘यह संख्या 24 नवंबर, 2024 को 18,357 यात्री रही थी।’’

वित्त वर्ष 2024-25 में जयपुर हवाई अड्डे ने चार्टर उड़ानों सहित औसतन 140 ‘डेली एयर ट्रैफिक मूवमेंट’ के साथ प्रतिदिन औसतन 18,000 यात्रियों का प्रबंधन किया। वित्त वर्ष 2024-25 में हवाई अड्डे ने कुल 52,693 ‘एयर ट्रैफिक मूवमेंट’ को संभाला।

अधिकारी ने हवाई अड्डे के बेहतर प्रदर्शन का श्रेय इसकी बढ़ी हुई परिचालन क्षमता और बुनियादी ढांचे में निवेश का परिणाम बताया। अधिकारी ने कहा कि टर्मिनल-3 का निर्माण जल्द ही किया जाएगा और मौजूदा टर्मिनल-2 का विस्तार किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि पिछले साल हवाई अड्डे के बुनियादी ढांचे के साथ-साथ इसका तकनीकी उन्नयन हुआ जिससे इसे कई पुरस्कार और प्रमाणपत्र भी मिले।

भाषा पृथ्वी, रवि कांत

रवि कांत अजय

अजय