Jio ने अपने इस प्लान में की कटौती, हाल ही लॉन्च किया था ये प्लान, जल्द उठाएं फायदा

Jio made this plan cheaper: Jio ने अपने इस प्लान में की कटौती, हाल ही लॉन्च किया था ये प्लान, जल्द उठाएं फायदा

Jio ने अपने इस प्लान में की कटौती, हाल ही लॉन्च किया था ये प्लान, जल्द उठाएं फायदा

JIO launch New Plan

Modified Date: November 29, 2022 / 08:54 pm IST
Published Date: September 13, 2022 5:48 pm IST

Jio made this plan cheaper: हाल ही में अगस्त के महीने में जियो ने अपना एक नया प्लान लॉन्च किया था। जिसमें कंपनी ने कटौती की है। जियो ने अपने 750 रुपये वाले प्लान को सस्ता कर दिया है। अब इस प्लान की प्लान की कीमत 749 रुपये हो गई है। प्राइस कट देने के बाद भी कंपनी ने प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया है। अब इसमें यूजर्स को 100MB फ्री अडिशनल डेटा नहीं मिलेगा, जो कंपनी 750 रुपये में ऑफर किया करती थी। कंपनी ने अपने 750 रूपए वाले प्लान में 1 रूपए की कटौती की है। जिसके बाद अब इस प्लान की कीमत 749 हो गई है।

ये भी पढ़ें- श्रद्धालुओं के खुशखबरी! मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना के लिए चलेंगी नई ट्रेन, जानें डिटेल्स

जियो के 749 रुपये वाले प्लान में मिलने वाले बेनिफिट

Jio made this plan cheaper: जियो का यह प्लान 90 दिन चलता है। प्लान में इंटरनेट यूज करने के लिए कंपनी हर दिन 2जीबी के हिसाब से टोटल 180जीबी डेटा दे रही है। प्लान में आपको देश भर में सभी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 फ्री एसएमएस भी मिलेंगे। जियो का यह प्लान यूजर्स को जियो टीवी और जियो सिनेमा जैसे जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी देता है।

 ⁠

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

विगत 2018 से मीडिया क्षेत्र में कार्यरत्त हूं। इलेक्ट्रनिक मीडिया के साथ डिजिटल मीडिया का अनुभव है। Jake of All Master Of None...