Jio Presents Dhan Dhana Dhan Plans Disney+Hotstar Free for One Year

Jio का धन धना धन प्लान! खत्म हुआ बार-बार रिचार्ज का झंझट, 1 साल के लिए फ्री मिल रहा Disney+Hotstar सहित ये सुविधाएं

Jio का धन धना धन प्लान! खत्म हुआ बार-बार रिचार्ज का झंझट! Jio Presents Dhan Dhana Dhan Plans Disney+Hotstar Free for One Year

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:51 PM IST, Published Date : March 26, 2022/5:58 pm IST

नई दिल्ली: Jio Presents Dhan Dhana Dhanभारत में क्रिकेट का त्योहार यानि Tata IPL 2022 आज से शुरू हो रहा है। आज पहला मैच चेन्नई और कोलकाता के बीच खेला जाएगा। आपको बता दें कि Jio और IPL का गहरा नाता रहा है। वहीं, इस सीजन Jio एकमात्र ऐसा ब्रांड है जिसने दो नए प्लेयर्स समेत सभी 10 टीमों के साथ साझेदारी की है। लेकिन हर बार की तरह Jio ने अपने यूजर्स के लिए धन धना धन प्लान पेश किया है।

<<*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*>>

Jio Presents Dhan Dhana Dhan का इंटरेक्टिव गेम, Jio क्रिकेट प्ले अलॉन्ग (JCPA), IPL2022 में प्रतिभागियों के लिए बड़े और बेहतर रिवॉर्ड्स लाया है। इसके अलावा Jio यूजर्स Disney+Hotstar सब्सक्रिप्शन के साथ सभी मैचों को लाइव देखा जा सकेगा।

Read More: रूस-यूक्रेन जंग के बीच सऊदी अरब ने किए यमन में हवाई हमले, हूती विद्रोहियों को बनाया निशाना

Jio ने Disney+ Hotstar के साथ साझेदारी में कई किफायती प्रीपेड प्लान लॉन्च किए हैं। इसका लाभ उठाने के लिए यूजर्स मोबाइल, टीवी या अन्य डिवाइसेज पर लाइव मैच देख सकते हैं। Disney+ Hotstar मोबाइल प्लान बिना किसी अतिरिक्त कीमत के Disney+ Hotstar मोबाइल सब्सक्रिप्शन के साथ आते हैं। इन प्लान्स में Disney+ Hotstar प्रीमियम सब्सक्रिप्शन मिलता है।

Read More: कोरोना के मामले बढ़ने से पहले चौथी डोज को मंजूरी.. इस देश ने उठाया अहम कदम

Jio 1,499 रुपए और 4,199 रुपए के प्लान उपलब्ध कराते हैं। Disney+ Hotstar मोबाइल सब्सक्रिप्शन के साथ दो नए मोबिलिटी प्लान पेश किए जा रहे हैं जिनमें 555 रुपये का Jio क्रिकेट डाटा ऐड-ऑन प्लान (55 दिन की वैधता) और 2999 रुपए का वार्षिक प्लान (सीमित अवधि की पेशकश) शामिल है। तो चलिए जानते हैं इनके बेनिफिट्स-

Read More: सुबह 7:30 से 11:30 तक ही खुलेंगे स्कूल, जिला प्रशासन ने जारी किया आदेश

555 रुपये वाला पैक

इसमें 55 जीबी डाटा दिया जा रहा है। इसमें कॉलिंग और एसएमएस की सुविधा नहीं दी गई है। साथ ही 1 साल के लिए Disney+ Hotstar Mobile सब्सक्रिप्शन भी दिया जाएगा। साथ ही जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। इसकी वैधता 55 दिन की।

Read More: RBI में ग्रुप-बी के पदों पर निकली बंपर भर्ती, स्नातक पास युवा कर सकेंगे आवेदन, दे​खिए पूरा डिटेल

2,999 रुपये वाला पैक

इसमें 2.5 जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जा रहा है। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा और 100 एसएमएस प्रतिदिन दिए जा रहे हैं। साथ ही 1 साल के लिए Disney+ Hotstar Mobile सब्सक्रिप्शन भी दिया जाएगा। साथ ही जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। इसकी वैधता 365 दिन की है।

Read More: SUV 7-सीटर सेगमेंट में मचने वाला है धमाल, हो रही बड़ी एंट्री.. सबका होगा ‘गेम ओवर’

1,499 रुपये वाला पैक

इसमें 2 जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जा रहा है। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा और 100 एसएमएस प्रतिदिन दिए जा रहे हैं। साथ ही 1 साल के लिए Disney+ Hotstar Mobile सब्सक्रिप्शन भी दिया जाएगा। साथ ही जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। इसकी वैधता 84 दिन की है।

Read More: 10वीं की छात्रा से किया प्यार का इजहार, मना करने पर सिरफिरे आशिक ने चाकू से किए कई वार

4,199 रुपये वाला पैक

इसमें 3 जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जा रहा है। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा और 100 एसएमएस प्रतिदिन दिए जा रहे हैं। साथ ही 1 साल के लिए Disney+ Hotstar Mobile सब्सक्रिप्शन भी दिया जाएगा। साथ ही जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। इसकी वैधता 365 दिन की है।

Read More: 2 पत्नियों के साथ रहेगा पति..सहमति से हुआ अनोखा बंटवारा..प्रशासन ने ऐसी की व्यवस्था