नयी दिल्ली, 25 सितंबर (भाषा) जेएसडब्ल्यू समूह की कंपनी जेएसडब्ल्यू इन्फ्रास्ट्रक्चर के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को सोमवार को बोली के पहले दिन 43 प्रतिशत अभिदान मिला।
एनएसई के आंकड़ों के अनुसार आईपीओ को पहले दिन 13.62 करोड़ शेयरों की पेशकश के मुकाबले 5.82 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिलीं।
खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों की श्रेणी को 1.38 गुना अभिदान मिला, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी को 60 प्रतिशत अभिदान मिला।
पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के हिस्से को तीन प्रतिशत अभिदान मिला।
आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 113-119 रुपये प्रति शेयर है और इसके जरिये 2,800 करोड़ रुपये तक जुटाने की योजना है। आईपीओ पूरी तरह नए शेयरों की पेशकश के रूप में है।
जेएसडब्ल्यू इन्फ्रास्ट्रक्चर ने शुक्रवार को एंकर निवेशकों से 1,260 करोड़ रुपये जुटाए थे।
भाषा पाण्डेय अजय
अजय