जेएसडब्ल्यू स्टील का दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 2,773 करोड़ रुपये

जेएसडब्ल्यू स्टील का दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 2,773 करोड़ रुपये

  •  
  • Publish Date - October 20, 2023 / 04:20 PM IST,
    Updated On - October 20, 2023 / 04:20 PM IST

नयी दिल्ली, 20 अक्टूबर (भाषा) जेएसडब्ल्यू स्टील का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 2,773 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

जेएसडब्ल्यू स्टील को बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 915 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।

कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि सितंबर, 2023 तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 44,821 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की समान तिमाही में 41,966 करोड़ रुपये थी।

कंपनी का खर्च सितंबर तिमाही में घटकर 40,801 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल समान तिमाही में 43,354 करोड़ रुपये रहा था।

ओ पी जिंदल समूह की कंपनी जेएसडब्ल्यू स्टील देश में इस्पात उत्पादन के क्षेत्र की अग्रणी कंपनी है।

भाषा अनुराग रमण

रमण