बेंगलुरु, 18 जनवरी (भाषा) कर्नाटक सरकार ने रविवार को कहा कि केंद्रीय कृषि मंत्रालय ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (पीएमएफबीवाई) के क्रियान्वयन में ‘बड़े राज्यों’ की श्रेणी में दूसरा स्थान हासिल करने के लिए राज्य को ‘प्रशस्ति पत्र’ दिया है।
मुख्यमंत्री कार्यालय ने पीएमएफबीवाई के मुख्य कार्यपालक अधिकारी मुक्तानंद अग्रवाल की तरफ से 14 जनवरी को जारी प्रमाणपत्र साझा करते हुए यह जानकारी दी।
इस प्रमाणपत्र के अनुसार, कर्नाटक ने खरीफ सत्र 2024 और रबी फसल के 2024-25 सत्र के दौरान अपने शानदार प्रदर्शन के लिए दूसरा स्थान हासिल किया है।
कृषि मंत्रालय ने फसल बीमा योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए राज्य सरकार और अधिकारियों के प्रयासों की सराहना की। इस योजना का मुख्य उद्देश्य फसल के नुकसान की स्थिति में किसानों को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करना है।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना केंद्र सरकार की एक प्रमुख योजना है। इसे प्राकृतिक आपदाओं, कीटों और रोगों के कारण फसल को होने वाले नुकसान की स्थिति में किसानों को समय पर मुआवजा सुनिश्चित करने और उन्हें आधुनिक कृषि पद्धतियों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से तैयार किया गया है।
कर्नाटक सरकार के अधिकारियों ने कहा कि इस योजना के तहत नामांकित 27,04,166 किसानों में से 11,85,642 किसानों ने 2,094 करोड़ रुपये के फसल बीमा मुआवजे का दावा किया है।
भाषा सुमित प्रेम
प्रेम