Income Tax Slab : कितनी आय पर देना होगा कितना टैक्स..? बजट से पहले जान लें ये जरूरी बातें

Income Tax Slab : अगर टैक्सबेल इनकम पर कोई टैक्स नहीं भरता है तो उस पर कार्रवाई भी की जा सकती है, वहीं अब जल्द ही देश में बजट 2023 पेश किया जाने वाला है। ऐसे में नए बजट से पहले ही मौजूदा इनकम टैक्स स्लैब के बारे में भी जानकारी होनी चाहिए।

  •  
  • Publish Date - January 4, 2023 / 05:37 PM IST,
    Updated On - January 5, 2023 / 02:28 PM IST

नई दिल्ली। Income Tax Slab : फाइनेंशियल ईयर 2022-23 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न भरने की आखिरी तारीख 31 जुलाई 2022 तय की गई है। इस डेडलाइन को खत्म होने बस कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। वित्त मंत्रालय ने इस बार इनकम टैक्स की दरों में बड़ा बदलाव करते हुए मध्य आय वर्ग को बड़ी राहत दी गई है। हालांकि, यह ध्यान देना होगा कि आयकर की नई दरों का फायदा आपको तभी मिलेगा, जब आप किसी तरह के डिडक्शन और टैक्स छूट का फायदा नहीं लेंगे।

Redmi Note 12 Series : दुनिया का पहला 200 MP और 210 W फास्ट चार्जिंग वाला फोन भारत में इस दिन होगा लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

टैक्स स्लैब के हिसाब से उस आय पर टैक्स

जैसा कि आप जानते हैं कि देश में कई कल्याणकारी योजनाएं चलाने के लिए इनकम पर टैक्स भी वसूल किया जाता है। इनकम पर टैक्स देकर लोग देश की प्रगति में और विकास में अपना योगदान देते हैं, वहीं अगर आपकी इनकम टैक्सेबल है तो इनकम टैक्स स्लैब के हिसाब से उस आय पर टैक्स भी देना होता है। अगर टैक्सबेल इनकम पर कोई टैक्स नहीं भरता है तो उस पर कार्रवाई भी की जा सकती है, वहीं अब जल्द ही देश में बजट 2023 पेश किया जाने वाला है। ऐसे में नए बजट से पहले ही मौजूदा इनकम टैक्स स्लैब के बारे में भी जानकारी होनी चाहिए।

Hockey Men’s World Cup 2023: पुरुष हॉकी विश्व कप में धमाल मचाएगी टीम इंडिया की ये जोड़ी

वर्तमान में दो स्लैब मौजूद

आयकर विभाग की ओर से इनकम टैक्स स्लैब बताया गया है। वर्तमान में देश में इनकम टैक्स भरने के लिए दो स्लैब मौजूद हैं। इनमें New Tax Regime और Old Tax Regime शामिल है। अगर New Tax Regime चुना जाता है तो अलग इनकम पर टैक्स दाखिल करना होता है, वहीं यदि Old Tax Regime चुना जाता है तो अलग इनकम पर टैक्स चुकाया जाता है। इसके साथ ही Old Tax Regime में कई अन्य फायदे भी शामिल होते हैं।

Business Idea : कम लागत में शुरू करें ये बिजनेस, हर महीने होगी 10 लाख रुपये तक की कमाई

अगर कोई New Tax Regime के हिसाब से टैक्स दाखिल करता है तो टैक्स की कई सारी दरें वहां मौजूद है। FY 20-21 के हिसाब से देखा जाए तो New Tax Regime में 2.5 लाख रुपये सालाना से लेकर 5 लाख रुपये सालाना की इनकम पर पांच फीसदी टैक्स चुकाना होता है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें