Gold Price on Dhanteras: धनतेरस पर कैसे खरीदे सोना?.. भाव पहुंचा 1 लाख 34 हजार रुपये से पार, चांदी में भी तेजी

धनतेरस से पहले सोना 3,200 रुपये उछलकर रिकॉर्ड 1,34,800 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी फिसली

  •  
  • Publish Date - October 17, 2025 / 08:42 PM IST,
    Updated On - October 17, 2025 / 08:48 PM IST

Gold Price Today || Image- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • धनतेरस से पहले सोने की कीमत रिकॉर्ड पर
  • चांदी में आई 7,000 रुपये की गिरावट
  • निवेशकों की बढ़ी सुरक्षित खरीदारी की मांग

Gold Price on Dhanteras: नई दिल्ली: धनतेरस से पहले आभूषण विक्रेताओं और खुदरा विक्रेताओं की मजबूत त्योहारी खरीदारी के कारण शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 3,200 रुपये बढ़कर 1,34,800 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गईं। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी। हालांकि, चांदी की कीमत में 7,000 रुपये की गिरावट आई। पिछले सत्र में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 1,31,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी।

सोने की शुद्धता और व्यापारिक रुझान

वहीं, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना भी 3,200 रुपये उछलकर 1,34,200 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। यह बृहस्पतिवार को 1,31,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। कारोबारियों ने कहा कि त्योहारों के दौरान अधिक बिक्री की उम्मीद में स्टॉकिस्टों ने खरीदारी की। धनतेरस शनिवार को मनाया जाएगा, उसके बाद सोमवार को दिवाली मनाई जाएगी। धनतेरस के दिन कीमती धातुएं खरीदने को शुभ माना जाता है।

निवेशकों की खरीदारी और वैश्विक आर्थिक प्रभाव

Gold Price on Dhanteras: मौसमी मांग के अलावा, निवेशकों और केंद्रीय बैंकों की सुरक्षित निवेश खरीदारी ने कीमतों को और समर्थन दिया है। एलकेपी सिक्योरिटीज के वीपी शोध विशलेषक (जिंस एवं मुद्रा) जतीन त्रिवेदी ने कहा, ‘‘सोने ने मजबूत लाभ के साथ अपनी तेजी का सिलसिला जारी रखा। अमेरिकी सरकार के वित्तपोषण की दिक्कतों के कारण कई विभागों का कामकाज ठप होने (शटडाउन) और 99 से नीचे डॉलर सूचकांक ने सर्राफा में सुरक्षित निवेश प्रवाह का समर्थन जारी रखा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अमेरिकी अर्थव्यवस्था में निरंतर अनिश्चितता और आंकड़े जारी होने में देरी के कारण निवेशकों का झुकाव एक सुरक्षित संपत्ति के रूप में सोने की ओर है। जब तक जोखिम की भावना कमजोर रहेगी, तब तक तेजी बरकरार रहने के कारण सोना ऊंचा रहने की संभावना है।’’

चांदी के दामों में गिरावट और वैश्विक बाजार की स्थिति

हालांकि, चांदी में गिरावट आई। चांदी की कीमत 7,000 रुपये टूटकर 1,77,000 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) पर आ गई। यह बृहस्पतिवार को 1,84,000 रुपये प्रति किलोग्राम थी। वैश्विक बाजारों में, पिछले सत्र में 4,379.29 डॉलर प्रति औंस की रिकॉर्ड ऊंचाई तक पहुंचने के बाद, शुक्रवार को हाजिर सोना 22.39 या 0.52 प्रतिशत की गिरावट के साथ 4,303.73 डॉलर प्रति औंस रहा। चांदी हाजिर 1.32 प्रतिशत गिरकर 53.43 डॉलर प्रति औंस रही। यह कुछ समय के लिए 54.48 डॉलर प्रति औंस के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई थी।

READ MORE: नीतीश ने बिहार को ‘जंगलराज’ से मुक्त किया, राजग को मिलेगा ऐतिहासिक जनादेश: शाह

READ ALSO: एक करोड़ से ज्यादा के इनामी रुपेश समेत 210 नक्सलियों ने किया सरेंडर, सीएम और गृहमंत्री कर रहे प्रेस कॉन्फ्रेंस

प्रश्न 1: धनतेरस से पहले सोने की कीमत कितनी बढ़ी?

उत्तर: सोने की कीमत 3,200 रुपये बढ़कर 1,34,800 रुपये प्रति 10 ग्राम हुई।

प्रश्न 2: चांदी की कीमत में कितनी गिरावट आई?

उत्तर: चांदी की कीमत 7,000 रुपये गिरकर 1,77,000 रुपये प्रति किलोग्राम हुई।

प्रश्न 3: सोने की कीमत बढ़ने का मुख्य कारण क्या है?

उत्तर: त्योहारी मांग और निवेशकों की सुरक्षित संपत्ति में बढ़ती रुचि प्रमुख कारण हैं।