केपीआईएल को बिजली, भवन क्षेत्र में 2,372 करोड़ रुपये के मिले ठेके

केपीआईएल को बिजली, भवन क्षेत्र में 2,372 करोड़ रुपये के मिले ठेके

  •  
  • Publish Date - May 15, 2025 / 10:47 AM IST,
    Updated On - May 15, 2025 / 10:47 AM IST

नयी दिल्ली, 15 मई (भाषा) कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल को उसकी अनुषंगी कंपनियों के साथ मिलकर 2,372 करोड़ रुपये के नए ठेके मिले हैं।

कंपनी की ओर से बृहस्पतिवार को जारी बयान के अनुसार, नए ठेके भारत और विदेशी बाजारों में विद्युत पारेषण एवं वितरण (टीएंडडी) खंड में मिले। भारत में भवन एवं कारखाना (बीएंडएफ) कारोबार में अतिरिक्त ठेके भी मिले हैं।

कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल लिमिटेड (केपीआईएल) के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) मनीष मोहनोत ने कहा, ‘‘ टीएंडडी व्यवसाय में हासिल ठेका हमें भारत, नॉर्डिक्स और पश्चिम एशिया के तेजी से बढ़ते ईपीसी (इंजीनियरिंग, खरीद व निर्माण)क्षेत्रों में अपनी बाजार स्थिति को बेहतर बनाने में मदद करेंगे। इसके अलावा, बीएंडएफ व्यवसाय में ठेके बड़े, प्रतिष्ठित डेवलपर से दोबारा मिले ठेक हैं…जो केपीआईएल के मजबूत ‘ट्रैक रिकॉर्ड’ को दर्शाता है…’’

केपीआईएल वर्तमान में 30 से अधिक देशों में परियोजनाएं क्रियान्वित कर रही है। इसकी वैश्विक स्तर पर 75 देशों में उपस्थिति है।

भाषा निहारिका

निहारिका

ताजा खबर