एलएंडटी कंस्ट्रक्शन को विभिन्न व्यवसायों के लिए ‘महत्वपूर्ण’ ठेके मिले

एलएंडटी कंस्ट्रक्शन को विभिन्न व्यवसायों के लिए ‘महत्वपूर्ण’ ठेके मिले

  •  
  • Publish Date - August 30, 2021 / 03:59 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:44 PM IST

नयी दिल्ली, 30 अगस्त (भाषा) बुनियादी ढांचा क्षेत्र की कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) ने सोमवार को कहा कि उसकी निर्माण शाखा को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार में विभिन्न क्षेत्रों में ‘महत्वपूर्ण’ ठेके मिले हैं।

कंपनी ने ठेकों की कुल राशि के बारे में तो नहीं बताया लेकिन कहा कि ये ठेके ‘महत्वपूर्ण’ श्रेणी के तहत आते हैं, जो कंपनी के वर्गीकरण के अनुसार 1,000 करोड़ रुपये से 2,500 करोड़ रुपये के बीच हो सकते हैं।

कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘एलएंडटी की निर्माण इकाई एलएंडटी कंस्ट्रक्शन ने अपने विभिन्न व्यवसायों के लिए भारत और विदेशों में कई ठेके हासिल किए हैं।’’

इन ठेकों में इलाहाबाद में उच्च न्यायालय के लिए बहु-स्तरीय पार्किंग और अधिवक्ता कक्षों के निर्माण का ठेका शामिल है, जिसे 27 महीने में पूरा करने का लक्ष्य है। इसके अलावा बिजली पारेषण और वितरण कारोबार से संबंधित एक ठेका सऊदी अरब में मिला है।

भाषा

पाण्डेय महाबीर

महाबीर