दुबई, 15 जुलाई (भाषा) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के अधिकारियों, प्रमुख कारोबारियों और कपड़ा व्यापारियों के साथ चर्चा कर अपने राज्य में निवेश एवं व्यापार की संभावनाएं तलाशी हैं।
यादव तीन दिवसीय यात्रा पर यूएई पहुंचे थे। उनकी यह यात्रा ‘ग्लोबल डायलॉग 2025’ पहल का हिस्सा है।
इस दौरान मुख्यमंत्री सोमवार को ‘मध्यप्रदेश व्यापार निवेश मंच’ कार्यक्रम में शामिल हुए। वहां पर उन्होंने यूएई के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ चर्चा की जिसमें डीपी वर्ल्ड, एतिसलात, लुलु समूह, शराफ डीजी, टेक्टन और टाटा समूह के प्रतिनिधि थे।
उन्होंने यूएई के विदेश व्यापार राज्यमंत्री थानी बिन अहमद अल ज़ेयोदी से भी मुलाकात की और निवेश को बढ़ावा देने, व्यापार सहयोग बढ़ाने और मध्यप्रदेश एवं यूएई के बीच संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा की।
मुख्यमंत्री ने खाड़ी देश के अग्रणी कपड़ा व्यापारियों के साथ भी बातचीत की और बाजार के अवसरों एवं सर्वोत्तम तौर-तरीकों को समझने के लिए दुबई टेक्सटाइल सिटी का दौरा किया।
यादव की इस यात्रा का उद्देश्य निवेशकों, उद्यमियों और विशेषज्ञों के लिए मध्यप्रदेश में मौजूद व्यावसायिक संभावनाओं से अवगत कराना था।
उन्होंने फेडरेशन ऑफ यूएई चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के महासचिव हूमेद मोहम्मद बेन सलेम और अरब संसद के अध्यक्ष एवं यूएई फेडरल नेशनल काउंसिल के सदस्य मोहम्मद अहमद अल यामाहा के साथ बैठक के दौरान रणनीतिक साझेदारी पर चर्चा की।
मुख्यमंत्री को भारतीय व्यवसायों ने सम्मानित किया जिसमें यूएई में स्थित ‘फ्रेंड्स ऑफ मध्यप्रदेश’ के प्रतिनिधि भी शामिल थे।
यादव ने गुरु पूर्णिमा के समारोह के दौरान अबू धाबी में बीएपीएस हिंदू मंदिर का दौरा भी किया।
भाषा प्रेम प्रेम अजय
अजय