महिंद्रा लाइफस्पेस ने बेंगलुरु में 199 करोड़ रुपये में करीब नौ एकड़ जमीन खरीदी

महिंद्रा लाइफस्पेस ने बेंगलुरु में 199 करोड़ रुपये में करीब नौ एकड़ जमीन खरीदी

  •  
  • Publish Date - June 30, 2025 / 12:27 PM IST,
    Updated On - June 30, 2025 / 12:27 PM IST

मुंबई, 30 जून (भाषा) रियल एस्टेट कंपनी महिंद्रा लाइफस्पेस डेवलपर्स लिमिटेड ने आवासीय परियोजना विकसित करने के लिए बेंगलुरु में करीब 200 करोड़ रुपये में करीब नौ एकड़ जमीन खरीदी है।

कंपनी ने श्रेयस स्टोन्स प्राइवेट लिमिटेड (एसएसपीएल) का अधिग्रहण किया है, जिसके पास बेंगलुरु में 8.79 एकड़ जमीन है।

महिंद्रा लाइफस्पेस डेवलपर्स ने सोमवार को बयान में कहा कि उसने एसएसपीएल के साथ शेयर खरीद समझौते (एसपीए) पर हस्ताक्षर किए हैं। इसके तहत एसएसपीएल के शेयरधारक अपनी पूरी हिस्सेदारी (शेयर का 100 प्रतिशत) बेचने पर सहमत हो गए हैं। इसके तहत कंपनी 199 करोड़ रुपये में 10 रुपये अंकित मूल्य वाले 10,000 शेयर हासिल करेगी।

कंपनी ने कहा, ‘‘ इस अधिग्रहण से 1,100 करोड़ रुपये के अनुमानित सकल विकास मूल्य (जीडीवी) के साथ प्रीमियम विकास अवसर का द्वार खुलेगा।’’

महिंद्रा लाइफस्पेस डेवलपर्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अमित कुमार सिन्हा ने कहा, ‘‘ यह अधिग्रहण शहर के सबसे आशाजनक रियल एस्टेट गिलयारे में से एक उत्तरी बेंगलुरु में हमारी उपस्थिति को मजबूत करने में बड़ी उपलब्धी है।’’

भाषा निहारिका

निहारिका