महिंद्रा थार की बुकिंग ने 50,000 के आंकड़े को पार किया

महिंद्रा थार की बुकिंग ने 50,000 के आंकड़े को पार किया

  •  
  • Publish Date - April 12, 2021 / 12:59 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:49 PM IST

नयी दिल्ली, 12 अप्रैल (भाषा) महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) ने सोमवार को कहा कि पेशकश के छह महीने के भीतर महिंद्रा थार की बुकिंग 50,000 के आंकड़े को पार कर गई है।

ऑटो कंपनी ने एक बयान में कहा कि इसके डिजाइन, प्रदर्शन, ऑफ-रोड क्षमता, सहूलियत, तकनीक और सुरक्षा के साथ थार को काफी पसंद किया जा रहा है।

एमएंडएम ऑटो ऑटोमोटिव डिवीजन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विजय नाकरा ने कहा, ‘‘हम इस अभूतपूर्व प्रतिक्रिया से अभिभूत हैं, जो नई थार को मिली है। वास्तव में ये हमारी उम्मीद से बढ़कर है।’’

उन्होंने कहा कि मॉडल की प्रतीक्षा अवधि उम्मीद से अधिक है।

भाषा

पाण्डेय महाबीर

महाबीर