महिंद्रा ने इंजन की खराबी ठीक करने के लिए डीजल थार की 1,577 इकाइयों को वापस लिया

महिंद्रा ने इंजन की खराबी ठीक करने के लिए डीजल थार की 1,577 इकाइयों को वापस लिया

  •  
  • Publish Date - February 4, 2021 / 11:20 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:02 PM IST

नयी दिल्ली, चार फरवरी (भाषा) प्रमुख ऑटो कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) ने गुरुवार को कहा कि वह अपनी एसयूवी थार की 1,577 इकाइयों को वापस ले रही है, ताकि डीजल इंजन के दोषपूर्ण पुर्जों को बदला जा सके। कंपनी ने कहा कि वह थार के डीजल संस्करण की 1,577 इकाइयों के सक्रिय निरीक्षण और कलपुर्जों के बदलने का काम करेगी, जिनका विनिर्माण सात सितंबर से 25 दिसंबर, 2020 के बीच हुए। एमएंडएम ने शेयर बाजारों के बताया कि किसी खास समय में आपूर्तिकर्ता के संयंत्र में एक मशीन की सेटिंग में गलती के चलते डीजल थार के कुछ इंजनों की गुणवत्ता प्रभावित हो सकती है.

कंपनी ने आगे कहा कि कड़े गुणवत्ता मानकों को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने निरीक्षण और सुधार की पेशकश की है, जो निशुल्क है। एमएंडएम ने कहा कि प्रभावित थार ग्राहकों से कंपनी द्वारा व्यक्तिगत रूप से संपर्क किया जाएगा। भाषा पाण्डेय मनोहरमनोहर