मारुति की बिक्री जनवरी में चार प्रतिशत घटी

मारुति की बिक्री जनवरी में चार प्रतिशत घटी

  •  
  • Publish Date - February 1, 2022 / 03:25 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:36 PM IST

नयी दिल्ली, एक फरवरी (भाषा) घरेलू वाहन कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की थोक बिक्री जनवरी, 2022 में 3.96 प्रतिशत घटकर 1,54,379 इकाई रही।

मारुति ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि जनवरी, 2021 में कंपनी ने 1,60,752 वाहन बेचे थे।

इसके अलावा कंपनी की घरेलू बिक्री पिछले महीने आठ प्रतिशत घटकर 1,36,442 इकाई रही, जो एक साल पहले के इसी महीने में 1,48,307 इकाई रही थी।

मारुति ने कहा, ‘‘इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की कमी का उन वाहनों के उत्पादन पर मामूली प्रभाव पड़ा जो मुख्य रूप से घरेलू बाजार में बेचे जाते हैं। हम इस प्रभाव को कम करने के लिए हर संभव कदम उठा रहे है।’’

भाषा जतिन अजय

अजय

अजय