बेसधातु इंडेक्स में एमसीएक्स ने वायदा कारोबार शुरु किया

बेसधातु इंडेक्स में एमसीएक्स ने वायदा कारोबार शुरु किया

  •  
  • Publish Date - October 19, 2020 / 02:05 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:45 PM IST

नयी दिल्ली, 19 अक्टूबर (भाषा) सर्राफा इंडेक्स के बाद सोमवार को प्रमुख कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स ने रियल टाइम (यथासमय) बेसधातु सूचकांक (मेटल्डेक्स) में वायदा कारोबार शुरू किया।

एक बयान में, एक्सचेंज ने कहा कि बेस मेटल्स सूचकांक, एमसीएक्स बेस धातुओं के (नजदीक के महीनों के लिए) वायदा कारोबार के वास्तविक समय के प्रदर्शन पर नजर रखेगा। बेसधातुओं में जस्ता, तांबा, निकल, सीसा और एल्यूमीनियम शामिल हैं।

मौजूदा समय में, इस सूचकांक में जस्ता के लिए भार 33.06 प्रतिशत, तांबे के लिए 29.81 प्रतिशत, निकल के लिए 14.77 प्रतिशत, सीसा के लिए 12.88 प्रतिशत और एल्यूमीनियम के लिए 9.48 प्रतिशत का भार है।

एमसीएक्स के अनुसार, नवंबर, दिसंबर और जनवरी में समाप्त होने वाले तीन अनुबंध व्यापार के लिए उपलब्ध हैं।

बयान में कहा गया है कि 24 अगस्त को एक्सचेंज ने एमसीएक्स सर्राफा सूचकांक (एमसीएक्स बुल्लडेक्स) वायदा बाजार में पेश किया था और तब से इसने 15 अक्टूबर तक औसतन 251.2 करोड़ रुपये का दैनिक कारोबार किया है।

भाषा राजेश राजेश मनोहर

मनोहर