मर्सडीज बेंज का कार ऋण के लिए एसबीआई के साथ साझेदारी

मर्सडीज बेंज का कार ऋण के लिए एसबीआई के साथ साझेदारी

  •  
  • Publish Date - November 24, 2020 / 11:03 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:32 PM IST

मुंबई, 24 नवंबर (भाषा) लक्जरी कार कंपनी मर्सडीज बेंज ने मंगलवार को कार ऋण के लिए भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के साथ साझेदारी की घोषणा की। इसके तहत बैंक मर्सडीज के ग्राहकों को कई अन्य लाभ के साथ ‘आकर्षक’ ब्याज दरों पर कार ऋण उपलब्ध कराएगा।

मर्सडीज ने एक बयान में कहा कि इससे कंपनी को एसबीआई के ग्राहकों तक आसान पहुंच उपलब्ध होगी और उसे बाजार में अपनी बढ़त बनाने में मदद मिलेगी। वहीं बैंक के ग्राहकों को मर्सडीज की बुकिंग पर कई अन्य विशेष लाभ मिलेंगे।

बयान के मुताबिक साझेदारी ग्राहकों के लिए आकर्षक ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराने की गारंटी प्रदान करती है। इसके अलावा एसबीआई के डिजिटल मंच योनो से कार की ऑनलाइन बुकिंग करने वाले ग्राहकों को 25,000 रुपये के अतिरिक्त लाभ मिलेंगे।

मर्सडीज बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्टिन श्वेंक ने कहा कि मर्सडीज बेंज संभावित ग्राहकों तक पहुंच बनाने के लिए लगातार नए तरीके तलाश रही है। यह पहला मौका है जब कंपनी ने किसी बैंक के साथ साझेदारी की है।

भाषा शरद मनोहर

मनोहर