मेटा साझेदारी: व्हाट्सऐप की मदद से जियोमार्ट का मासिक ऑर्डर सात गुना बढ़ा

मेटा साझेदारी: व्हाट्सऐप की मदद से जियोमार्ट का मासिक ऑर्डर सात गुना बढ़ा

  •  
  • Publish Date - September 29, 2023 / 08:52 PM IST,
    Updated On - September 29, 2023 / 08:52 PM IST

नयी दिल्ली, 29 सितंबर (भाषा) जियोमार्ट का मासिक ऑर्डर पिछले साल की समान अवधि की तुलना में सात गुना बढ़ा है। कंपनी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि इस बढ़ोतरी में जियोमार्ट-मेटा साझेदारी का विशेष योगदान रहा।

कंपनी ने कहा कि जियोमार्ट और व्हाट्सऐप की साझेदारी को एक साल पूरे हो गए हैं और यह घरेलू खुदरा क्षेत्र में सबसे सफल साझेदारियों में से एक साबित हुआ है।

इस साझेदारी की मदद से उपभोक्ता व्हाट्सऐप चैट सेवाओं के जरिए अपनी घरेलू जरूरत के सामान की आसानी से तलाश कर सकते हैं और खरीद सकते हैं।

मेटा के साथ साझेदारी में व्हाट्सऐप की मदद से जियोमार्ट का मासिक ऑर्डर पिछले साल की समान अवधि की तुलना में सात गुना बढ़ा।

जियो प्लेटफॉर्म ने पिछले साल ‘जियोमार्ट ऑन व्हाट्सऐप’ की पेशकश करने के लिए मेटा के साथ साझेदारी की थी।

मेटा इंडिया की उपाध्यक्ष संध्या देवनाथन ने कहा कि व्हाट्सऐप पर जियोमार्ट का खरीदारी अनुभव मेटा के लिए पहला अभिनव वैश्विक एकीकरण था, और कंपनी इस रणनीतिक साझेदारी से खुश हैं।

जियोमार्ट के सीईओ संदीप वरगंती ने कहा कि इस प्लेटफॉर्म से आने वाले नये ग्राहकों की संख्या में मासिक आधार पर छह गुना वृद्धि हुई है। हम प्लेटफॉर्म पर अपनी पेशकश का विस्तार कर रहे हैं और अब किराना तथा फैशन से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स तक कई श्रेणियां उपलब्ध हैं।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण