सूक्ष्मवित्त कंपनियों ने सरकार से कर्ज माफी से जुड़ी अफवाहों पर लगाम लगाने का अनुरोध किया

सूक्ष्मवित्त कंपनियों ने सरकार से कर्ज माफी से जुड़ी अफवाहों पर लगाम लगाने का अनुरोध किया

  •  
  • Publish Date - September 6, 2020 / 04:44 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:29 PM IST

नयी दिल्ली, छह सितंबर (भाषा) सूक्ष्म वित्त क्षेत्र की एक कंपनी ने रविवार को कहा कि कुछ धोखेबाज लोग कोरोना वायरस महामारी के बीच कर्जमाफी की अफवाहें फैला रहे हैं। कंपनी ने सरकार से इस पर रोक लगाने का आग्रह किया।

सत्या माइक्रो कैपिटल ने एक बयान में कहा कि कोरोना वायरस महामारी और हालिया लॉकडाउन के चलते सूक्ष्म वित्त क्षेत्र ने कई नयी चुनौतियों का सामना किया है।

कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी विवेक तिवारी ने आरोप लगाया कि स्थिति का लाभ उठाकर कुछ असामाजिक तत्व कर्ज माफी की अफवाहें फैलाकर लोगों को बहका रहे हैं।

उन्होंने दावा किया, ‘‘इनमें से ज्यादातर लोग कर्ज माफी का आंदोलन चलाने के नाम पर सदस्यता अभियान चला रहे हैं और लोगों से पांच-पांच सौ, हजार-हजार रुपये चंदा ले रहे हैं। वे लोग इस राशि का इस्तेमाल अपने काम में कर रहे हैं।’’

तिवारी ने सरकार से ऐसे लोगों पर लगाम लगाने का आग्रह किया।

भाषा सुमन मनोहर

मनोहर