नयी दिल्ली, 23 जनवरी (भाषा) मिल्की मिस्ट डेयरी फूड लिमिटेड अपनी विस्तार योजना के तहत महाराष्ट्र में एक प्रसंस्करण संयंत्र स्थापित करने के लिए 1,130 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बना रही है।
कंपनी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि उसने राज्य में बड़े पैमाने पर दूध प्रसंस्करण और डेयरी उत्पाद विनिर्माण इकाई स्थापित करने के लिए महाराष्ट्र सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।
इस समझौते पर दावोस में जारी विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की वार्षिक बैठक के दौरान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए गए।
समझौते के तहत, मिल्की मिस्ट प्रतिदिन 10 लाख लीटर दूध प्रसंस्करण की क्षमता वाला संयंत्र स्थापित करेगी, जिसे आगे चलकर प्रतिदिन 25 लाख लीटर तक बढ़ाया जा सकेगा।
यह संयंत्र महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम (एमआईडीसी) द्वारा आवंटित 48.15 एकड़ भूमि पर स्थापित किया जाना प्रस्तावित है।
कंपनी ने कहा, ‘परियोजना में कुल निवेश लगभग 1,130 करोड़ रुपये होने का अनुमान है और इससे करीब 800 लोगों के लिए प्रत्यक्ष रोजगार पैदा होने की उम्मीद है।’
मिल्की मिस्ट ने लगभग 2,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए अपना आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने के उद्देश्य से भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास कंपनी की विवरण पुस्तिका (डीआरएचपी) को दाखिल किया है।
वर्तमान में कंपनी का तमिलनाडु के इरोड जिले के पेरुंदुरई में एक पूरी तरह से स्वचालित प्रसंस्करण संयंत्र संचालित है।
भाषा सुमित रमण
रमण