एमके ग्लोबल, अबीरा सिक्योरिटीज ने सेबी से मांगा म्यूचुअल फंड का लाइसेंस

एमके ग्लोबल, अबीरा सिक्योरिटीज ने सेबी से मांगा म्यूचुअल फंड का लाइसेंस

  •  
  • Publish Date - July 25, 2022 / 10:20 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:52 PM IST

नयी दिल्ली, 25 जुलाई (भाषा) एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज और ब्रोकरेज फर्म अबीरा सिक्योरिटीज ने म्यूचुअल फंड लाइसेंस पाने के लिए बाजार नियामक सेबी से संपर्क साधा है।

इस तरह म्यूचुअल फंड कारोबार में उतरने की इच्छा रखने वाली कंपनियों में एमके और अबीरा भी शामिल हो गई हैं। पहले से ही सात कंपनियों ने म्यूचुअल फंड का लाइसेंस पाने के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास आवेदन किया हुआ है।

सेबी की वेबसाइट पर डाली गई सूचना के मुताबिक, एमके ग्लोबल ने गत चार मार्च को आवेदन किया था जबकि अबीरा सिक्योरिटीज ने 24 मार्च को सेबी के समक्ष आवेदन किया था।

इनके पहले फोनपे, वाइजमार्केट्स एनालिटिक्स प्राइवेट लिमिटेड, यूनिफाई कैपिटल, अल्केमी कैपिटल मैनेजमेंट, हीलियोस कैपिटल मैनेजमेंट, ओल्ड ब्रिज कैपिटल मैनेजमेंट और एंजल वन ने भी सेबी से म्यूचुअल फंड कारोबार में उतरने की मंजूरी मांगी हुई है।

फिलहाल 43 कंपनियां म्यूचुअल फंड कारोबार में सक्रिय हैं।

भाषा प्रेम

प्रेम अजय

अजय