एमपीसीबी ने तारापुर संयंत्र में परिचालन बंद करने का नोटिस जारी किया: बजाज हेल्थकेयर

एमपीसीबी ने तारापुर संयंत्र में परिचालन बंद करने का नोटिस जारी किया: बजाज हेल्थकेयर

  •  
  • Publish Date - March 23, 2021 / 04:08 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:47 PM IST

नयी दिल्ली, 23 मार्च (भाषा) बजाज हेल्थकेयर ने मंगलवार को कहा कि महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (एमपीसीबी) ने उसे तारापुर में अपने कारखाने में परिचालन बंद करने का निर्देश जारी किया है।

बजाज हेल्थकेयर ने एक नियामकीय सूचना में बीएसई को बताया कि तारापुर केन्द्र में परिचालन बंद करने का नोटिस ‘जल (बचाव एवं प्रदूषण नियंत्रण) अधिनियम, 1974, वायु (रोकथाम और प्रदूषण नियंत्रण), अधिनियम, 1981 और बाद में इसके तहत बने नियमों के कथित उल्लंघन की वजह से जारी किया गया है’।

नियामकीय सूचना में कहा गया है कि कंपनी ने कथित उल्लंघन के मामले को निपटाने के लिए संबंधित प्राधिकरण की संतुष्टि के लिए प्रभावी कदम उठाए हैं क्योंकि कंपनी की पूर्वोक्त इकाई में कोई प्रमुख गड़बड़ी नहीं हैं।

सूचना में कहा गया है, ‘‘हमारी प्राथमिकता और फोकस इकाई को परिचालन में वापस लाना है और उम्मीद है कि इकाई एक महीने के भीतर परिचालन में होगी।’’

भाषा राजेश राजेश मनोहर

मनोहर