सरसों तेल-तिलहन स्थिर, अन्य के दाम टूटे

सरसों तेल-तिलहन स्थिर, अन्य के दाम टूटे

  •  
  • Publish Date - May 29, 2025 / 08:32 PM IST,
    Updated On - May 29, 2025 / 08:32 PM IST

नयी दिल्ली, 29 मई (भाषा) शिकॉगो एक्सचेंज में गिरावट के बीच देश के तेल-तिलहन बाजार में बृहस्पतिवार को सरसों तेल-तिलहन को छोड़कर अन्य खाद्य तेल-तिलहनों (मूंगफली एवं सोयाबीन तेल-तिलहन, कच्चे पामतेल एवं पामोलीन तथा बिनौला तेल) के दाम गिरावट के साथ बंद हुए।

शिकॉगो एक्सचेंज में जहां गिरावट थी वहीं मलेशिया एक्सचेंज में घट-बढ़ जारी है।

सूत्रों ने कहा कि सामान्य कारोबार के बीच सरसों तेल-तिलहन के दाम पूर्वस्तर पर स्थिर बने रहे। विदेशों में आई घट-बढ़ का, सरसों पर विशेष असर होता नहीं दिख रहा है। इसकी अपनी एक मांग का स्तर बना हुआ है।

सूत्रों ने कहा कि मूंगफली और सोयाबीन फसल की न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से नीचे के हाजिर दाम पर सरकारी बिकवाली होने के बीच इनके तेल-तिलहन के दाम में भी गिरावट रही। गर्मी की फसल के आने की आहट के कारण भी मूंगफली तेल-तिलहन के दाम टूटे। सोयाबीन डीगम के आयातकों की आर्थिक तंगी और बैंकों का ऋण साख पत्र घुमाने की मजबूरी की वजह से आयातकों को आयातित डीगम तेल लागत से कम दाम पर बेचना पड़ रहा है। इस ओर सरकार को ध्यान देना होगा कि अपनी आधे से अधिक जरूरतों को आयात से पूर्ति करने वाले देश में आयातित तेल को लागत से कम दाम पर बेचने की ऐसी कौन सी मजबूरी हो रही है और इसे कैसे ठीक किया जाये। इस बात से कोई अच्छा संकेत नहीं मिलता।

सूत्रों ने कहा कि हालत यह है कि सोयाबीन तेल भी बाजार में ठीक से खप नहीं पा रहा है। ऐसे में पाम-पामोलीन का खपना और भी मुश्किल हो जाता है। इस वजह से पाम-पामोलीन तेल कीमतों में भी गिरावट देखी गई।

उन्होंने कहा कि आम कारोबारी माहौल या बाजार धारणा खराब होने के कारण बिनौला तेल कीमत में भी गिरावट रही।

तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:

सरसों तिलहन – 6,700-6,785 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली – 5,775-6,150 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 14,150 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली रिफाइंड तेल – 2,260-2,560 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 14,225 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 2,505-2,605 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 2,505-2,640 रुपये प्रति टिन।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 12,950 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 12,850 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 8,900 रुपये प्रति क्विंटल।

सीपीओ एक्स-कांडला- 11,400 रुपये प्रति क्विंटल।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 13,200 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 12,850 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन एक्स- कांडला- 11,725 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।

सोयाबीन दाना – 4,400-4,450 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन लूज- 4,150-4,200 रुपये प्रति क्विंटल।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय