नयी दिल्ली, 15 फरवरी (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की एनबीसीसी लिमिटेड को दिल्ली में विदेश मंत्रालय की आवासीय परियोजना के पुनर्विकास का 262 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
कंपनी ने बृहस्पतिवार को बयान में बताया, “केजी मार्ग पर विदेश मंत्रालय आवास के पुनर्विकास के लिए भूमि पूजन समारोह 14 फरवरी, 2024 को हुआ।”
कार्यक्रम में विदेश मंत्रालय में संयुक्त सचिव वाई के सेलस थंगल, विदेश मंत्रालय में वरिष्ठ वास्तुकार निधि आनंद और एनबीसीसी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) के पी महादेवस्वामी सहित अन्य लोग शामिल हुए।
एनबीसीसी ने कहा, “लगभग 261.70 करोड़ रुपये के परियोजना मूल्य के साथ एनबीसीसी को इस परिवर्तनकारी प्रयास के निष्पादन का काम सौंपा गया है। कार्य के दायरे में 54 टाइप-4 क्वार्टर, 18 टाइप-4 क्वार्टर और 18 ट्रांजिट क्वार्टर का निर्माण शामिल है…”
एनबीसीसी परियोजना प्रबंधन परामर्श (पीएमसी) और रियल एस्टेट कारोबार में है।
भाषा अनुराग अजय
अजय