एनसीओएल ने ‘भारत ऑर्गेनिक्स’ उत्पादों की कीमत बाजार दर से कम रखी: चेयरमैन

एनसीओएल ने 'भारत ऑर्गेनिक्स' उत्पादों की कीमत बाजार दर से कम रखी: चेयरमैन

  •  
  • Publish Date - November 8, 2023 / 10:26 PM IST,
    Updated On - November 8, 2023 / 10:26 PM IST

नयी दिल्ली, आठ नवंबर (भाषा) सरकार की सहकारी संस्था एनसीओएल ने जनता के बीच जैविक उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए ‘भारत ऑर्गेनिक्स’ के उत्पादों की कीमत बाजार दर से कम रखी है। एनसीओएल के चेयरमैन मीनेश शाह ने बुधवार को यह बात कही।

जैविक उपज को बढ़ावा देने के लिए नव निर्मित सहकारी संस्था नेशनल कोऑपरेटिव ऑर्गेनिक्स लिमिटेड (एनसीओएल) ने मदर डेयरी की 150 ‘सफल’ दुकानों और ऑनलाइन मंचों के माध्यम से छह जैविक उत्पादों की बिक्री शुरू की।

सहकारिता मंत्री अमित शाह ने यहां एक कार्यक्रम में ‘भारत ऑर्गेनिक्स’ ब्रांड, इसके प्रतीक चिह्न, वेबसाइट और विवरणिका पेश की।

कार्यक्रम के दौरान शाह ने कहा, “आज, हमने 150 ‘सफल’ दुकानों के माध्यम से छह जैविक उत्पादों की बिक्री शुरू की। ये दुकानें ज्यादातर दिल्ली में हैं। हम इनकी बिक्री मौजूदा बाजार मूल्य से कम पर कर रहे हैं।”

उदाहरण के लिए, एनसीओएल ने तुअर दाल की कीमत 240 रुपये प्रति किलोग्राम रखी है, जो बाजार दर 290-300 रुपये प्रति किलोग्राम से कम है।

एनसीओएल द्वारा बेचे जाने वाले छह उत्पाद अरहर दाल, चना दाल, चीनी, ज्वार आटा, बासमती चावल और सोनामसूरी चावल हैं।

भाषा अनुराग अजय

अजय