पेट्रोरसायन क्षेत्र में कच्चे माल की कमी को दूर करने के लिए निजी क्षेत्र से अधिक निवेश की जरूरत: सरकार

पेट्रोरसायन क्षेत्र में कच्चे माल की कमी को दूर करने के लिए निजी क्षेत्र से अधिक निवेश की जरूरत: सरकार

  •  
  • Publish Date - March 24, 2023 / 10:36 PM IST,
    Updated On - March 24, 2023 / 10:36 PM IST

नयी दिल्ली, 24 मार्च (भाषा) सरकार ने शुक्रवार को कहा कि पेट्रोरसायन क्षेत्र में कच्चे माल की कमी है और आयात घटाने के लिए क्षेत्र में निजी क्षेत्र के और ज्यादा निवेश करने की जरूरत है।

उद्योग मंडल एसोचैम के विशेष रसायन पर आयोजित सम्मेलन को संबोधित करते हुए रसायन एवं पेट्रोकेमिकल सचिव अरुण बरोका ने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहनों के आने और पेट्रोल-डीजल की मांग में कमी से भविष्य में पेट्रोरसायन की मांग खुद ही बढ़ जाएगी।

उन्होंने कहा, “हमें पता है कि कच्चे माल की कमी है और अनुमान है कि हमें 2040 तक हर साल कम से कम एक पदार्थ की जरूरत है लेकिन उस प्रकार का निवेश फिलहाल नहीं हो रहा है। देश में कमी होगी तो हम अपने आप ही दूसरे देशों से आयात करने पर निर्भर हो जाएंगे।”

इंडियन ऑयल एवं इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड की एक रिपोर्ट के अनुमान के अनुसार, पेट्रोरसायन क्षेत्र में 18 लाख करोड़ रुपये के निवेश की जरूरत है।

निवेशकों को आकर्षित करने के लिए सरकार अनुकूल माहौल प्रदान कर रही है। संबंधित मंत्रालय इसके लिए सहयोगात्मक रूप से काम कर रहे हैं।

भाषा अनुराग रमण

रमण