नयी दिल्ली, नौ जून (भाषा) नर्मदा जलविद्युत विकास निगम (एनएचडीसी) मध्य प्रदेश के खंडवा में 4,200 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से 525 मेगावॉट की पंप भंडारण परियोजना स्थापित करेगा।
केंद्रीय विद्युत मंत्रालय ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि एनएचडीसी मध्य प्रदेश के खंडवा में इंदिरा सागर बांध के पास 525 मेगावाट की पंप भंडारण परियोजना (पीएसपी) स्थापित करेगा। इसके लिए वह इंदिरा सागर परियोजना के मौजूदा जलाशयों- इंदिरा सागर और ओंकारेश्वर का उपयोग करेगा।”
एनएचडीसी एनएचपीसी लिमिटेड और मध्य प्रदेश सरकार का एक संयुक्त उद्यम है। इस परियोजना को राज्य में बिजली की बढ़ती मांग देखते हुए पूरा किया जा रहा है।
मंत्रालय ने बयान में कहा, “इस पीएसपी के माध्यम से सर्वाधिक उपयोग के समय (सुबह और शाम) राज्य की बिजली जरूरत को पूरा किया जा सकता है। यह परियोजना सर्वाधिक जरूरत के समय 122.69 करोड़ यूनिट ऊर्जा पैदा करेगी।”
इस परियोजना की अनुमानित लागत 4,200 करोड़ रुपये है। राज्य सरकार के नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग ने एनएचडीसी को यह परियोजना स्थापित करने का दायित्व सौंपा है।
भाषा अनुराग प्रेम
प्रेम