ओडिशा के मुख्यमंत्री ने किसानों, स्वयं सहायता समूहों, एमएसएमई के लिए ऋण प्रवाह बढ़ाने का आग्रह किया

ओडिशा के मुख्यमंत्री ने किसानों, स्वयं सहायता समूहों, एमएसएमई के लिए ऋण प्रवाह बढ़ाने का आग्रह किया

  •  
  • Publish Date - February 27, 2021 / 03:35 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:18 PM IST

भुवनेश्वर, 27 फरवरी (भाषा) ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने शुक्रवार को बैंकों से किसानों, स्वयं सहायता समूहों और एमएसएमई को ऋण वितरण की प्रक्रिया में तेजी लाने का आग्रह किया, ताकि उन्हें कोविड​​-19 संकट से उत्पन्न वित्तीय दिक्कतों से उबरने में मदद मिल सके।

‘क्रेडिट लिंकेज’ मुद्दों पर बैंकरों, जिला कलेक्टरों और राज्य सरकार के शीर्ष अधिकारियों के साथ एक आभासी बैठक के दौरान, उन्होंने प्राथमिकता क्षेत्र को ऋण प्रदान करने की दिशा में आगे बढ़ने के लिए ऋणदाताओं के एक वर्ग का स्वागत किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों, ‘मिशन शक्ति’ समूहों और एमएसएमई को अपने व्यवसायों को चलाने तथा विस्तार करने के लिए ऋण की आवश्यकता है।

पटनायक ने कहा, ‘हमें उनका समर्थन करने की जरूरत है।’

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले साल दिसंबर में अंतिम बैठक से लगभग 1,600 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि ‘मिशन शक्ति’ समूहों को दी गई थी, जो कि वार्षिक लक्ष्य से 500 करोड़ रुपये अधिक है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने वित्तवर्ष 2021-22 में इन क्षेत्रों के लिए बजट आवंटन में काफी वृद्धि की है।

किसानों को राज्य की रीढ़ बताते हुए पटनायक ने कहा कि अग्रिम फसल ऋण का आकार अब 20,606 करोड़ रुपये है, जो पिछले साल के 20,000 करोड़ रुपये से अधिक है।

पटनायक ने कहा कि पिछले दो महीनों के दौरान एमएसएमई को समग्र ऋण प्रवाह संतोषजनक रहा है।

भाषा राजेश राजेश सुमन

सुमन