बुनियादी उद्योगों का उत्पादन फरवरी में 4.6 प्रतिशत घटा

बुनियादी उद्योगों का उत्पादन फरवरी में 4.6 प्रतिशत घटा

  •  
  • Publish Date - March 31, 2021 / 02:03 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:14 PM IST

नयी दिल्ली, 31 मार्च (भाषा) देश में आठ आधारभूत उद्योगों का उत्पादन इस वर्ष फरवरी माह में सालाना आधार पर 4.6 प्रतिशत संकुचित हुआ। बुधवार को जारी सरकारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गयी है।

इन बुनियादी क्षेत्र के उद्योगों-कोयला, कच्चा तेल, खनिज गैस, परिशाधित पेट्रोलियम उत्पाद, उर्वरक , इस्पात, सीमेंट और बिजली का उत्पादन फरवरी 2020 में साल भर पहले की तुलना में 6.4 प्रतिशत बढ़ा था।

विज्ञप्ति के अनुसार इस बार फरवरी माह में कोयला, कच्चा तेल, खनिज गैस, परिशोधित पेट्रोलियम उत्पाद, उर्वरक , इस्पात , सीमेंट और बिजली के उत्पादन में क्रमश: 4.4 प्रतिशत , 3.2 प्रतिशत , 1 प्रतिशत , 10.9 प्रतिशत , 3.7 प्रतिशत , 1.8 प्रतिशत , 5.5 प्रतिशत , और 0.2 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी।

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार चालू वित्त वर्ष के पहले 11 महनों अप्रैल-फरवरी 2020-21 के दौरान इन आठ उद्योगों का उत्पादन सालाना आधार पर 8.3 प्रतिशत घटा। पिछले वित्त वर्ष में इनके उत्पादन में इसी दौरान 1.3 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी थी।

भाषा मनोहर रमण

रमण