ओयो ने सेबी के पास आईपीओ के लिये शुरूआती दस्तावेज जमा कराये

ओयो ने सेबी के पास आईपीओ के लिये शुरूआती दस्तावेज जमा कराये

  •  
  • Publish Date - March 31, 2023 / 08:38 PM IST,
    Updated On - March 31, 2023 / 08:38 PM IST

नयी दिल्ली, 31 मार्च (भाषा) होटल बुकिंग की सुविधा देने वाली ओयो की मूल कंपनी ओरावेल स्टेज ने शुक्रवार को भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास आईपीओ के लिए शुरूआती दस्तावेज जमा कराये हैं। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

कंपनी से जुड़ें सूत्रों ने पीटीआई-भाषा को बताया कि ओयो इस साल दिवाली के आसपास अपना आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) ला सकती है।

पारंपरिक मार्ग के जरिये सेबी से अनिवार्य टिप्पणी मिलने के बाद किसी भी आईपीओ को 12 महीने के भीतर जारी करना होता है। वहीं इसके विपरीत शुरुआती-दस्तावेज प्रक्रिया के जरिये बाजार नियामक की अंतिम टिप्पणी की तारीख के 18 महीने के अंदर आईपीओ लाना जरूरी होता है।

यह विकल्प कंपनी दस्तावेज अद्यतन किये जाने के चरण तक निर्गम के आकार को 50 प्रतिशत तक बदलने की सुविधा भी प्रदान करता है।

एक सूत्र ने कहा, ‘‘… कंपनी सेबी की मंजूरी मिलने के बाद दिवाली के आस-पास आईपीओ ला सकती है।’’

इससे पहले, ओयो ने सेबी के पास सितंबर, 2021 को 8,430 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए प्रारंभिक दस्तावेज जमा कराये थे। इसमें 7,000 करोड़ रुपये तक नये शेयर जारी करना और 1,430 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल था।

भाषा रिया रमण

रमण