पेटीएम का दूसरी तिमाही में घाटा कम होकर 292 करोड़ रुपये पर

पेटीएम का दूसरी तिमाही में घाटा कम होकर 292 करोड़ रुपये पर

  •  
  • Publish Date - October 20, 2023 / 08:09 PM IST,
    Updated On - October 20, 2023 / 08:09 PM IST

नयी दिल्ली, 20 अक्टूबर (भाषा) पेटीएम का संचालन करने वाली वित्तीय प्रौद्योगिकी कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में एकीकृत घाटा कम होकर 291.7 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

कंपनी का पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 571.5 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।

कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि उसकी परिचालन से एकीकृत आय लगभग 32 प्रतिशत बढ़कर 2,518.6 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष में समान तिमाही में 1,914 करोड़ रुपये रही थी।

भाषा अनुराग रमण

रमण