Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल 7.54 रुपए सस्ता, बस-ट्रक मालिकों को डीजल रुलाएगा खून के आंसू, जानिए कितना हो गया ईंधन का रेट
Petrol Price Decrease News Today ! पेट्रोल 7.54 रुपए सस्ता, बस-ट्रक मालिकों को डीजल रुलाएगा खून के आंसू, जानिए कितना हो गया ईंधन का रेट
Petrol Diesel Price 19 December 2025: 80 रुपए से नीचे आया ईंधन का दाम, खबर मिलते ही खुश हुए लोगा / Image: File
- पेट्रोल 7.54 रुपये प्रति लीटर सस्ता
- डीजल की कीमत 1.48 रुपये प्रति लीटर बढ़ी
- पेट्रोल ₹264.61/लीटर, डीजल ₹285.83/लीटर
Petrol Price Decrease News Today लाख कोशिशों के बाद भी महंगाई कम नहीं हो रही है। आटा, चीनी, पेट्रोल और बिजली जैसे जरूरी चीजों के दामों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। इन आवश्यक वस्तुओं के दामों में भारी उछाल ने आम नागरिकों की कमर तोड़ दी है। जनता की उम्मीद भरी निगाहें अब सरकार की ओर हैं। इस बीच अब पाकिस्तान सरकार ने अपने नागरिकों को पेट्रोल की कीमतों को घटाकर बड़ी राहत दी है। हालांकि इसके उलट सरकार ने डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की है।
Petrol Price Decrease News Today मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पाकिस्तान सरकार ने पेट्रोल की कीमत में 7.54 रुपये प्रति लीटर की कमी की है। अब पेट्रोल 264.61 रुपये प्रति लीटर की नई कीमत पर उपलब्ध होगा। पिछली कीमत 272.15 रुपये प्रति लीटर थी। वहीं एचएसडी यानी डीजल की कीमत में 1.48 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हुई है, जिससे नई कीमत 285.83 रुपये हो गई है। मौजूदा कीमत 284.35 रुपये प्रति लीटर थी। इससे पहले, उपभोक्ताओं को पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में भारी वृद्धि देखने को मिली थी। सरकार ने 1 जुलाई से एचएसडी की कीमत में 10.39 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की थी।.
बता दें कि हाई स्पीड डीज़ल का व्यापक रूप से कृषि और परिवहन क्षेत्रों में उपयोग किया जाता है। इसलिए इसकी कीमत में उपभोक्ताओं पर मुद्रास्फीति का प्रभाव डालती है। किसान इस ईंधन का उपयोग न केवल कृषि यंत्रों के संचालन के लिए करते हैं, बल्कि परिवहन क्षेत्र भी इसका उपयोग होता है। इसलिए वस्तुओं की लागत बढ़ जाएगी, जिसके परिणामस्वरूप देश भर में मुद्रास्फीति बढ़ जाती है और दूसरी वस्तुओं की कीमत में इजाफा देखने को मिलता है। ईरान और इज़राइल के बीच 12 दिनों तक चले संघर्ष के दौरान जुलाई में ईंधन की कीमतों में उतार-चढ़ाव बढ़ गया था, जब पाकिस्तान ने तेल विपणन कंपनियों को अनिवार्य भंडार स्तर बनाए रखने का निर्देश दिया था। हालांकि सरकार ने आपूर्ति में कमी से इनकार किया था।

Facebook



