आज से भारत में सस्ता हो जाएगा पेट्रोल—डीजल? इस वजह से आएगी तेल की कीमतों में भारी गिरावट
लखनऊ: 20 Rs litre me mileage petrol पेट्रोल-डीजल के तेजी से बढ़ते दाम को लेकर भारत ही नहीं दुनिया के कई देशों की जनता परेशान है। इंधन के दाम बढ़ने के साथ-साथ अन्य चीजों के दाम बढ़ने लगते हैं। लेकिन इस बीच जनता के लिए बड़ी राहत वाली खबर सामने आई है। इस खबर को सुनकर आप भी खुशी से उछल जाएंगे। दरअसल 20 रुपए लीटर के भाव से इंधन मिलेगा।
20 Rs litre me mileage petrol आईआईटी के मकैनिकल इंजिनियरिंग डिपार्टमेंट के प्रोफेसर से मिली जानकारी के अनुसार संस्थान की इंजन रिसर्च लैब में एम-85 प्रोटोटाइप से चलने वाला इंजन तैयार किया है। उन्होंने रॉयल एनफील्ड की 500 सीसी बाइक में कुछ इस तरह के फेरबदल किए हैं, जिससे एम-85 ईंधन का इस्तेमाल हो सके।
उन्होंने आगे बताया कि यह प्रॉडक्ट टीआरएल-7 स्टेज में है, यानी इंडस्ट्री चाहे तो इसका इस्तेमाल कर सकती है। कुछ निर्माताओं से शुरुआती दौर की बातचीत चल रही है। प्रो. अविनाश के मुताबिक मेथनॉल का ऑक्टेन नंबर ज्यादा है, लिहाजा वह ज्यादा ऊर्जा प्रड्यूस करता है। अगर एम-85 के हिसाब से मौजूदा इंजन मॉडिफाई किया जाए तो लागत 5 हजार रुपए से भी कम आती है, जबकि इस तकनीक के प्रयोग वाला नया इंजन उतने ही दाम में बन जाएगा, जितने में अभी तैयार किया जा रहा है।
शोधकर्ताओं का दावा है कि एग्रिकल्चर वेस्ट और हाई एश कोल से मेथनॉल का उत्पादन आसानी से किया जा सकता है। ऐसे में इस तरह के इंजन बाजार में आते हैं और मेथनॉल का कमर्शल प्रॉडक्शन होता है तो इसका दाम 15 रुपये रुपये लीटर तक आ सकता है। यह मौजूदा ईंधन का विकल्प बन सकता है।