पोर्श इंडिया की बिक्री सितंबर तिमाही में 37 प्रतिशत बढ़ी

पोर्श इंडिया की बिक्री सितंबर तिमाही में 37 प्रतिशत बढ़ी

  •  
  • Publish Date - October 19, 2022 / 01:54 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:06 PM IST

मुंबई, 19 अक्टूबर (भाषा) लग्जरी कार विनिर्माता पोर्श इंडिया की खुदरा बिक्री जुलाई-सितंबर तिमाही में 37 प्रतिशत बढ़कर 193 इकाई पर पहुंच गई। कंपनी ने बुधवार को एक बयान में यह जानकारी दी।

पोर्श इंडिया के मुताबिक, एक साल पहले की समान तिमाही में उसने कुल 141 कारों की बिक्री की थी।

बयान के मुताबिक, इस तिमाही में 193 इकाइयों की खुदरा बिक्री के साथ कैलेंडर वर्ष 2022 में अब तक कुल 571 इकाइयों की आपूर्ति कर चुकी है। इसके साथ ही पोर्श ने 2013 में कुल 534 इकाइयों की बिक्री के पिछले रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है।

कंपनी ने कहा कि उसने जनवरी-सितंबर की अवधि में एकीकृत आधार पर अपनी कारों की बिक्री में 71 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है।

स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एसएवीडब्ल्यूआईपीएल) की इकाई पोर्श इंडिया ने इस साल की पहली छमाही (जनवरी-जुलाई) में घरेलू बाजार में कुल 378 कारों की बिक्री की थी।

पोर्श इंडिया के ब्रांड निदेशक मैनोलिटो वुजिसिक ने कहा, ”हमने अपने डीलरशिप के जरिये पोर्श विशिष्ट उत्पादन कार्यक्रम के साथ एक ऐसी रफ्तार हासिल की है जो चौथी तिमाही और अगले साल में भी आगे बढ़ने में मदद करेगी।”

भाषा रिया प्रेम

प्रेम