नयी दिल्ली, 30 नवंबर (भाषा) देश में निजी इक्विटी तथा उद्यम पूंजी निवेश अक्टूबर में 102 सौदों के जरिये 5.3 अरब डॉलर तक पहुंच गया, जो पिछले साल अक्टूबर की तुलना में नौ प्रतिशत अधिक है। ईवाई-आईवीसीए की मासिक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।
ईवाई के निजी इक्विटी सेवा के भागीदार और राष्ट्रीय प्रमुख विवेक सोनी ने बताया, ‘‘अक्टूबर, 2025 में सौदों की संख्या घटकर सिर्फ 102 रह गई। पिछले साल अक्टूबर में 112 सौदे हुए थे, यानी इस बार नौ प्रतिशत की कमी आई। सितंबर, 2025 में तो 145 सौदे हुए थे, यानी एक ही महीने में 30 प्रतिशत की बड़ी गिरावट आई है।’’
शुद्ध निजी इक्विटी और उद्यम पूंजी निवेश पिछले 13 महीनों के सबसे ऊंचे स्तर पांच अरब डॉलर पर पहुंच गया। यह पिछले साल अक्टूबर की तुलना में 81 प्रतिशत ज्यादा है। जबकि रियल एस्टेट और बुनियादी ढांचे में निवेश में 86 प्रतिशत की तेज गिरावट देखी गई।’
सार्वजनिक इक्विटी में निजी निवेश प्रमुख सौदे की श्रेणी के रूप में उभरा और यह लगभग दस गुना बढ़कर 2.1 अरब डॉलर तक पहुंच गया। इसके बाद स्टार्टअप में निवेश रहा, जो दो अरब डॉलर तक बढ़ा, यह पिछले साल की तुलना में 175 प्रतिशत की वृद्धि है। विकास चरण की कंपनियों में निवेश घटकर 81 करोड़ डॉलर रह गया, जबकि पूरी कंपनी खरीदने के सौदे लगभग स्थिर रहे और 22 करोड़ डॉलर पर टिके रहे।
भाषा योगेश अजय
अजय