रेडिको खेतान का तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 62 प्रतिशत बढ़कर 155 करोड़ रुपये पर

Ads

रेडिको खेतान का तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 62 प्रतिशत बढ़कर 155 करोड़ रुपये पर

  •  
  • Publish Date - January 22, 2026 / 06:16 PM IST,
    Updated On - January 22, 2026 / 06:16 PM IST

नयी दिल्ली, 22 जनवरी (भाषा) शराब बनाने वाली कंपनी रेडिको खेतान लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 62.26 प्रतिशत बढ़कर 154.93 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी ने बृहस्पतिवार को बताया कि रिकॉर्ड तिमाही बिक्री के कारण उसके मुनाफे में यह उछाल आया है।

रामपुर इंडियन सिंगल माल्ट व्हिस्की, जैसलमेर इंडियन क्राफ्ट जिन, मैजिक मोमेंट्स वोदका और ‘8 पीएम’ जैसे ब्रांड का स्वामित्व रखने वाली कंपनी रेडिको खेतान ने शेयर बाजार को बताया कि पिछले वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 95.48 करोड़ रुपये रहा था।

आलोच्य तिमाही के दौरान कंपनी का परिचालन राजस्व 22.13 प्रतिशत बढ़कर 5,423.83 करोड़ रुपये रहा।

रेडिको खेतान ने अपने वित्तीय परिणाम की जानकारी देते हुए कहा कि प्रीमियम उत्पादों पर ध्यान केंद्रित करने और कच्चे माल की कीमतों में अनुकूल बदलाव से मुनाफा बढ़ा है।

कंपनी के प्रबंध निदेशक अभिषेक खेतान ने कहा, ‘‘हमारे हाल के प्रीमियम और लक्जरी उत्पादों को बाजार में अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। कंपनी होटल, रेस्तरां और बार में अपनी मौजूदगी बढ़ा रही है, जिससे ग्राहकों के बीच ब्रांड की पैठ मजबूत हो रही है। हमारा ध्यान भारतीय लक्जरी ब्रांड को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बड़े पैमाने पर स्थापित करने पर है…।’’

भाषा सुमित रमण

रमण